प्रतापगढ़ के मानिकपुर में कार हादसे में चौथी मौत:प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर बेकाबू कार ने 4 लोगों को कुचला, युवती ने तोड़ा दम

प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर मानिकपुर थाना क्षेत्र के मिरगढ़वा चौराहे के पास हुए कार हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। मंगलवार की देर शाम हुए इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय शिल्पा ने शनिवार की देर रात रायबरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में 28 वर्षीय अरविंद यादव, 32 वर्षीय झन्ने सरोज और 30 वर्षीय मधुकर प्रकाश शामिल हैं। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में देखा गया कि बेकाबू कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया। 18 सितंबर को ग्रामीणों ने मृतक झन्ने का शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया था। पुलिस और प्रशासन ने समझाइश के बाद जाम खुलवाया। अब शिल्पा की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पोस्टमार्टम के बाद रविवार की शाम तक शव घर लाया जाएगा

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर