प्रज्ञा केस में अखिलेश दुबे समेत चार के नाम बढ़े:डकैती और रंगदारी वसूली में भूपेश अवस्थी और उनका बेटा रोहित भी था शामिल

कानपुर में अखिलेश दुबे गैंग से पीड़ित प्रज्ञा त्रिवेदी के केस में बुधवार को जूही थाने की पुलिस ने अखिलेश दुबे, भूपेश अवस्थी और रोहित अवस्थी समेत चार लोगों के नाम बढ़ा दिया है। यह नाम प्रज्ञा के कोर्ट में दर्ज हुए बयान के आधार पर बढ़ाए गए हैं। एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम मामले की जांच कर रहे हैं। अखिलेश दुबे पर एक्शन के बाद 14 साल पुराने मामले में कोर्ट ने दोबारा जांच का आदेश दिया था। इसके बाद इस केस की जांच शुरू हुई है। दुबे गैंग में शामिल था भूपेश और उसका बेटा रोहित किदवई नगर थाना क्षेत्र के मां सरस्वती अपार्टमेंट फेस-2 साकेत नगर की रहने वाली प्रज्ञा त्रिवेदी ने 31 जनवरी 2011 को जूही लाल कॉलोनी निवासी अजय निगम के खिलाफ डकैती, रंगदारी और मारपीट समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि आरोप है कि जेल में बंद अखिलेश दुबे गैंग के शातिर अपराधी अजय निगम और उसके गुंडों ने होटल चलाने के नाम पर 2 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी। विरोध करने पर डकैती डालकर कैश लूट ले गए थे। बेरहमी से मारपीट भी की थी, लेकिन जूही थाने की पुलिस ने महज पांच घंटे के भीतर ही केस में फाइनल रिपोर्ट लगाकर क्लीनचिट देते हुए केस बंद कर दिया था। अब अखिलेश दुबे के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेते हुए जेल भेजा और पूरे सिंडीकेट पर कड़ी कार्रवाई की तो प्रज्ञा एक बार फिर से सामने आईं। उन्होंने अपने 14 साल पुराने मुकदमें को कोर्ट की मदद से दोबारा खुलवाते हुए जांच का आदेश कराया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस की दोबारा जांच शुरू की है। केस की जांच कर रहे एसीपी चित्रांशु गौतम ने मामले में पीड़िता प्रज्ञा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। प्रज्ञा के बयान के आधार पर केस में बुधवार को पुलिस ने जेल में बंद अखिलेश दुबे, उसके साथी भूपेश अवस्थी, भूपेश के बेटे अधिवक्ता रोहित अवस्थी और अनुज निगम का नाम भी बढ़ा दिया है। केस में दांत टूटने पर अंग भंग की धारा भी बढ़ाई गई है। जांच पूरी होते ही जल्द ही अन्य आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर