पूर्वांचल विकास निधि से बलरामपुर को मिली बड़ी राशि:सड़क, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था के लिए 5.13 करोड़ रुपये स्वीकृत

बलरामपुर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए पूर्वांचल विकास निधि से 5 करोड़ 13 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इस राशि का उपयोग ग्रामीण अभियंत्रण विभाग करेगा। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता कमल किशोर ने बताया कि इस धनराशि से गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही हैंडपंपों की मरम्मत की जाएगी। गांवों में स्ट्रीट लाइट और सार्वजनिक स्थलों पर हाईमास्ट लाइट लगाई जाएंगी। विकास कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। इन प्रस्तावों को शासन स्तर पर भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। इन विकास कार्यों से ग्रामीणों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। इससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर