पूजा की गला दबाने से मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा:ससुराल वालों पर गला घोंटने और शव जलाने का आरोप, आरोपियों की तलाश

मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र के नगला दया गांव में विवाहिता पूजा की संदिग्ध मौत अब हत्या में बदल गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पूजा के सिर पर वार किया गया था। जिसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या की गई। किशनी थाना क्षेत्र के नगला दुली निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उनकी बेटी पूजा की शादी 4 मार्च 2024 को नगला दया निवासी भूपेंद्र से हुई थी। 1 अक्टूबर को परिवार को पूजा की मौत की सूचना मिली। जब परिजन ससुराल पहुंचे। तब तक ससुराल वालों ने शव को गांव के बाहर जंगल में ले जाकर जला दिया था। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता अशोक कुमार की शिकायत पर पुलिस ने पति भूपेंद्र, जेठ गजेंद्र, सुरेंद्र, रविंद्र, ससुर रामप्रकाश और जेठानी नीरज के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि पूजा की मौत गला घोटने से हुई थी। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं। इन तथ्यों के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बदल दी है। प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fFNy8jo