पुलिस मुठभेड़ में हत्या के प्रयास का वांछित गिरफ्तार:फिरोजाबाद में पैर में गोली लगने से घायल, अवैध तमंचा बरामद
फिरोजाबाद में खैरगढ़ थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित गुलफाम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान गुलफाम के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक मिस कारतूस बरामद किया है। एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि यह घटना 28 सितंबर 2025 की सुबह करीब 4:50 बजे साती हाथवंत रोड पर साखिनी चौराहा के पास हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुलफाम इस इलाके में देखा गया है और भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर खैरगढ़ पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, तो संदिग्ध ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध के पैर में गोली लग गई। घायल व्यक्ति की पहचान थाना खैरगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0स0 153/25 धारा 109(1), 333, 351 बीएनएस के वांछित अभियुक्त गुलफाम पुत्र चिराग निवासी रसूलपुर टंकी, थाना रसूलपुर, जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गुलफाम के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक मिस कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने घायल गुलफाम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ErV2Ksz
Leave a Reply