पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार:पैर में गोली लगने से घायल, तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
उन्नाव में पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर चोर घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया। यह घटना बुधवार देर रात आसीवन थाना क्षेत्र में हुई। उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, चोरी की बाइक और नकदी बरामद की है। आसीवन पुलिस और एसओजी टीम सिधौरा मोड़ के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवकों को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। घायल बदमाश की पहचान भंवर सिंह पुत्र रक्षपाल निवासी नेकपुर, थाना फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर की अपाचे बाइक और चोरी के 8,000 रुपये बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, ये रुपये आज ही आसीवन क्षेत्र में हुई एक चोरी से संबंधित हैं। थाना प्रभारी अरविंद पांडे ने बताया कि आरोपी भंवर सिंह के खिलाफ उन्नाव, फर्रुखाबाद और बदायूं जिलों में चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल आरोपी को पुलिस की निगरानी में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि फरार तीनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZXOAcLM
Leave a Reply