पुलिस पर गोकशी के आरोपी को छोड़ने का आरोप:बजरंग दल ने एएसपी से की कार्रवाई की मांग, जांच का आश्वासन मिला
सुलतानपुर के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में गोकशी के प्रयास के एक मामले में पुलिस पर मिलीभगत का गंभीर आरोप लगा है। बजरंग दल ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पकड़े गए एक नाबालिग आरोपी को बिना कार्रवाई छोड़े जाने पर आपत्ति जताई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। यह घटना 7 अक्टूबर की रात वैदहा गांव में हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे शारदा सहायक खंड-16 नहर के पास कुछ लोग एक गाय लेकर जा रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर गाय भाग निकली, लेकिन उन्होंने एक नाबालिग को पकड़ लिया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि फरार हुए लोगों ने उसे दर्जीपुर गांव तक गाय पहुंचाने के लिए 100 रुपये दिए थे। उसने सिराज, दिल्लू और छोटू (निवासी इसरहाकपुर) के भी इस कार्य में शामिल होने की बात कही। नाबालिग के अनुसार, गाय को काटने के इरादे से दर्जीपुर ले जाया जा रहा था। बजरंग दल के जिला संयोजक प्रांजल सिंह ने जानकारी दी कि पकड़े गए नाबालिग को गोसाईंगंज पुलिस के हवाले किया गया था। हालांकि, पुलिस ने बिना किसी जांच-पड़ताल के उसे छोड़ दिया। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। बजरंग दल ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि इस प्रकरण में तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों और संबंधित तथ्यों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। संगठन ने यह भी कहा है कि यदि पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाए। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने तुरंत कदम नहीं उठाए तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IzlaXOc
Leave a Reply