पुलिस चौकी के पास शराब की दुकान में चोरी:दीवार काटकर चोर ले गए 4 लाख की शराब, 50 से ज्यादा पेटियां गायब
अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी हसनपुर रोड पर शुक्रवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अतरासी चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दुकान की दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया। वे 50 से अधिक शराब की पेटियां चुरा ले गए। चोरी की गई शराब की कीमत लगभग चार लाख रुपए आंकी गई है। सुबह जब सेल्समैन दुकान खोलने पहुंचा, तो उसने दीवार कटी हुई देखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। रजबपुर थाना प्रभारी कोमल तोमर ने बताया कि शराब की दुकान में हुई चोरी की तहरीर मिल गई है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply