पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया:पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 11 केंद्र, सीसीटीवी से होगी निगरानी

बहराइच में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी। यह परीक्षा जिले के 11 केंद्रों पर प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 4320 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसान पीजी कॉलेज और वैद्य भगवान मिश्र गांधी इंटर कॉलेज का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश और निकास मार्गों, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, फ्रिस्किंग प्वाइंट, बैठने की व्यवस्था और कंट्रोल रूम की सक्रियता का भौतिक अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों के साथ समन्वय की स्थिति का भी जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर अनुचित साधनों का प्रयोग न होने दिया जाए। उन्होंने परीक्षा के निर्धारित समय का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित वातावरण प्रदान करने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को सतर्क रहने, बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में प्रवेश न देने, महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए महिला स्टाफ की तैनाती करने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3iWtuNb