पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा संपन्न; 3794 परीक्षार्थी अनुपस्थित:कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
भदोही जिले में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो पालियों में संपन्न हुई। जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर कुल 7104 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 3310 ने परीक्षा दी और 3794 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में कुल 3552 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1661 ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 1891 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस प्रकार, प्रथम पाली में लगभग 54% परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में भी 3552 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1649 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दोनों पालियों को मिलाकर कुल 3310 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 3794 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया। परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और अन्य सुरक्षा उपकरणों से की जा रही थी। जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें ज्ञानपुर में केएनपीजी महाविद्यालय में दो केंद्र, बीएनजीआईसी में एक केंद्र और जिला बालिका इंटर कॉलेज में एक केंद्र शामिल था। इसके अतिरिक्त, भदोही नगर में चार परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2CnKPLM
Leave a Reply