पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को:बलरामपुर में चार केंद्रों पर 1824 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, तैयारी पूरी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को बलरामपुर जिले में होगी। इस परीक्षा में 1824 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिसके लिए जिले में कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। अपर जिलाधिकारी ज्योति राय की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें परीक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की समीक्षा की गई। दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को समय पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को कहा। जिले में चार प्रमुख परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इनमें महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय के तीन ब्लॉक – कला संकाय (ब्लॉक ए), वाणिज्य संकाय (ब्लॉक बी), विज्ञान संकाय (ब्लॉक सी) – और महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज शामिल हैं। परीक्षा से पूर्व सभी केंद्र व्यवस्थापकों को समय पर प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश न रहे। बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uCUAzZQ