पीलीभीत में सड़क हादसे में एक की मौत:हाईवे पर कार-पिकअप की टक्कर हुई, एक गंभीर घायल
पीलीभीत के बीसलपुर-बरेली हाईवे पर शनिवार शाम करीब 6:30 बजे एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना एक कार और पिकअप के बीच हुई, जिसमें दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार, बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अभयपुर चेना निवासी मिथुन पुत्र धनपाल अपने साथी अमन पुत्र रामपाल (28 वर्ष) और दो अन्य साथियों के साथ मारुति सुजुकी कार से बीसलपुर से अपने घर लौट रहे थे। मंडरा सुमन गांव के आगे पहुंचते ही उनकी कार की टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार अमन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कार चालक अपने एक अन्य साथी के साथ और पिकअप चालक घटना स्थल से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बीसलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल मिथुन को 108 एंबुलेंस से बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/viChD1a
Leave a Reply