पीलीभीत में मजदूर की सड़क हादसे में मौत:देर रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, घर लौटते समय हादसा
पीलीभीत में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में मजदूरी कर घर लौट रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना थाना बिलसंडा क्षेत्र के मोहल्ला शाखा मैदान के अंतर्गत बमरोली रोड पर हुई। मृतक की पहचान मोहल्ला शाखा मैदान निवासी फिदाहुसैन पुत्र फिदालू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, फिदाहुसैन सोमवार रात रोजाना की तरह मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे। जब वह बमरोली रोड पर पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि फिदाहुसैन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक तुरंत मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बिलसंडा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष सिद्धांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके। मृतक फिदाहुसैन के परिजनों को हादसे की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। इलाके में यह चर्चा है कि बमरोली रोड पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाएं रोकने के लिए सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चालक की पहचान होते ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UDtKN3r
Leave a Reply