पीलीभीत में डायल 112 टीम पर हमला:विवाद सुलझाने गई पुलिस पर लाठी-डंडों बरसाए, पिस्टल भी छीनी

पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र में 2 अक्टूबर को डायल 112 की टीम पर हमला किया गया। पुलिसकर्मी एक ग्रामीण विवाद सुलझाने गए थे, तभी विपक्षी पक्ष ने उन्हें घेरकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। यह घटना गांधी जयंती के दिन हुई। पीआरवी कमांडर हेड कॉन्स्टेबल दीपक शर्मा अपनी टीम के साथ ग्राम पीराताल पहुंचे थे। टीम में महिला हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमारी, महिला कॉन्स्टेबल निर्मला और चालक हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र यादव शामिल थे। वे कमलेश पुत्र वीरेंद्र द्वारा मेड काटने को लेकर हुए विवाद की शिकायत पर कार्रवाई करने गए थे। मौके पर पुलिस टीम ने देखा कि ग्राम पीराताल निवासी रामकुमार, तेजप्रकाश और नरेंद्र पुत्र गोकरन प्रसाद अपने परिवार की महिलाओं के साथ लाठी-डंडे लेकर मौजूद थे। जब पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, तो विपक्षी पक्ष ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज शुरू कर दी। यह विवाद जल्द ही हाथापाई में बदल गया और पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। हमले में पीआरवी कमांडर दीपक शर्मा की वर्दी फट गई। आरोप है कि रामकुमार, तेजप्रकाश और नरेंद्र ने उनकी सरकारी पिस्तौल छीनने का भी प्रयास किया, लेकिन दीपक शर्मा ने पिस्तौल को सुरक्षित बचा लिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिसकर्मी पीछे हटे और तत्काल 112 कार्यालय को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर न्यूरिया थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं। हेड कॉन्स्टेबल दीपक शर्मा ने अपनी तहरीर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई और घायल पुलिसकर्मियों के मेडिकल परीक्षण की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस की पिस्तौल छीनने के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है। थाना अध्यक्ष गायत्री यादव ने बताया कि तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YA4gCUX