पीलीभीत में जुमे को लेकर हाई अलर्ट:मस्जिदों में शांतिपूर्ण नमाज के लिए पुलिस बल तैनात, ड्रोन से निगरानी
पीलीभीत में जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से नमाज संपन्न कराने के लिए मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया है। जामा मस्जिद सहित जिले की सभी मस्जिदों के बाहर कड़ी निगरानी रखी गई। जिले में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। गुरुवार देर शाम एसपी अभिषेक यादव और एएसपी विक्रम दहिया के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया था, ताकि जनता में सुरक्षा का माहौल बना रहे। शुक्रवार सुबह से ही मस्जिदों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए थे। सुरक्षा का सबसे ज्यादा फोकस जामा मस्जिद, जहानाबाद, बरखेड़ा, पूरनपुर, न्यूरिया और माधोटांडा थाना क्षेत्रों पर है। इन संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल लगातार गश्त कर रहे हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि शांति भंग करने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी पुलिस और साइबर सेल की विशेष नजर है। आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को तत्काल जेल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को हुई शांति समिति की बैठक में एसपी ने धर्मगुरुओं और व्यापारियों से शांति बनाए रखने तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की थी। जुमे की नमाज के दौरान हर मस्जिद के बाहर बैरिकेडिंग की गई और सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी के चलते पुलिस प्रशासन किसी भी हलचल पर तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार है, जिससे जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wCnXjca
Leave a Reply