पीएम मोदी के जन्मदिन पर दरगाह दाना वली में कार्यक्रम:पसमांदा मंच ने चादर चढ़ाई, देश में अमन-चैन की मांगी दुआ

बरेली की प्रसिद्ध दरगाह दाना वली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर हिंदुस्तानी पसमांदा मंच ने चादर चढ़ाई। मंच ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु और देश में शांति की दुआ मांगी। प्रदेश महासचिव शारिक अब्बासी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच के मार्गदर्शक डॉ. इंद्रेश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर के निर्देश पर यह आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नूर हसन भाटी ने इसका मार्गदर्शन किया। इस आयोजन की विशेषता यह रही कि चादरपोशी का कार्यक्रम दरगाह के उर्स के साथ हुआ। दरगाह कमेटी ने मंच की टीम का दस्तारबंदी कर सम्मान किया। दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर से फोन पर बात की। कार्यक्रम में दरगाह कमेटी से युसूफ इब्राहिम, मिर्जा शहवीर, गुल्लन खान और वसीम अहमद मौजूद रहे। पसमांदा मंच से मो. तारिक कुरैशी, मो. हसीब, वसीम अहमद, शब्बू कुरैशी, नूरुद्दीन, मो. आलम कुरेशी, साहिल खान, अशरफ अब्बासी और मो. दानिश शामिल हुए।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर