पीएम मुद्रा लोन के नाम पर ठगे 1.20 लाख:दिव्यांग कोटे से 35 लाख का लोन दिलाने का दिया झांसा, पैसा मांगने पर मिली धमकी
पीएम मुद्रा योजना का 35 लाख रुपए का लोन दिलाने के नाम पर गढ़ी चौखंडी गांव में एक दंपती से 1.20 लाख रुपए ठग लिए। शातिर न तो लोन दिला रहा है और रकम वापस मांगने पर धमकी दे रहा है। पीड़िता ने फेज तीन थाने में शातिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दिव्यांग कोटे से लोन का दिया झांसा
गढ़ी चौखंडी गांव में रहने वाली दिव्यांग रूपलता शर्मा और उनके पति विनोद शर्मा चक्की चलाते हैं। फरवरी 2025 में दुकान पर आकाश शुक्ला नाम का व्यक्ति आया था। उसने खुद को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जुड़ा बताया। दंपती को दिव्यांग कोटे से 35 लाख रुपए का सस्ती दरों पर लोन दिलाने का झांसा दिया था। कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए दंपती लोन लेने के लिए राजी हो गए। बार बार टरकाने पर हुआ शक
आकाश कुछ दिनों बाद दुकान पर आया। आधार, पैन कार्ड व रूप लता का दिव्यांग प्रमाणपत्र लेकर चला गया। लोन के लिए आवेदन करना बताया। इसके एवज में कई बार में 1.20 लाख रुपए ले लिए। काफी दिन बीतने के बाद पीड़िता ने लोन के बारे में पूछा तो आकाश टरकाने लगा। जानकारी करने पर पता चला कि वह लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहा है। इसका विरोध करने पर अभद्रता व धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी ध्रुवभूषण दूबे ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आकाश शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2yOMh4S
Leave a Reply