पिता की हत्या का बदला, तीन भाई गिरफ्तार:9 साल बाद उसी जगह हत्या, चार आरोपी पकड़े, हथियार बरामद

महोबा में 9 साल पहले हुई पिता की हत्या का बदला लेने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन सगे भाई शामिल हैं। आरोपियों ने कथित तौर पर पिता के हत्यारे की उसी स्थान पर हत्या की, जहाँ उनके पिता को मारा गया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं। यह मामला 2016 का है, जब काली पहाड़ी गांव निवासी जयपाल की हत्या गांव के ही ब्रजेन्द्र ने कर दी थी। इस घटना के बाद से जयपाल के परिवार में गहरा आघात था और उनके पुत्र तभी से बदला लेने की ठान चुके थे। यह रंजिश पिछले 9 वर्षों से चली आ रही थी। दो दिन पहले, जयपाल के तीन पुत्रों – अरुण सिंह राजपूत, दिलीप उर्फ बबलू और गौरकरण ने अपने साथी महेश राजपूत के साथ मिलकर ब्रजेन्द्र की हत्या कर दी। यह हत्या उसी स्थान पर की गई, जहाँ 9 साल पहले जयपाल को मारा गया था। आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए कुल्हाड़ी, डंडा, रस्सी और ट्रैक्टर कल्टीवेटर का इस्तेमाल किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया। महज दो दिनों के भीतर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सभी हथियारों को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया गया। पुरानी रंजिश और बदले की भावना से वारदात एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि यह हत्या पूरी तरह से पुरानी रंजिश और बदले की भावना से प्रेरित थी। उन्होंने कहा कि 9 साल पहले पिता की हत्या करने वाले हत्यारे को उसी गाँव में, उसी स्थान पर मारना आरोपियों की सोची-समझी योजना थी। इस वारदात ने एक बार फिर जिले में पुरानी दुश्मनी से पनपने वाले अपराधों की तस्वीर को सामने ला दिया है। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है, वहीं मृतक ब्रजेन्द्र के परिजन अब न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Fq3pkLx