पर्यावरण बचाने सड़क पर निकला दैनिक भास्कर का प्लास्टिक रावण:मेरठ महापौर ने हरि झंडी दिखा किया रवाना बोले लोगों को जागरूक करने की सराहनीय पहल

नवरात्र के दूसरे दिन शहर में प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश देने दैनिक भास्कर का प्लास्टिक रावण सड़क पर निकला। महापौर हरिकांत आहलूवालिया, नगर आयुक्त सौरव गंगवार, डीएफओ कोमल चौधरी, संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष तरूण कुमार गुप्ता के साथ स्थानीय पार्षदों ने इसे हरि झंडी दिखाकर रावण को शहर में रवाना किया। इसके साथ साथ इस नए तरीके से लोगों को जागरूक करने के अभियान की सभी ने सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। पहले दिन यहां से निकला रावण दैनिक भास्कर के कार्यालय से इस जागरूक अभियान में चलकर बच्चा पार्क होते हुए दिल्ली रोड से ईवज चौराहा पहुंचा। उसके बाद वेस्टर्न कचहरी रोड से होते हुए आंबेड़कर चौराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट के सामने से कमिश्नरी पर पहुंचा। इसके बाद शास्त्री नगर और साकेत में भी गया। आगे भी चलाए जाए ऐसे अभियान महापौर हरिकांत आहलूवालिया ने रावण को हरि झंडी दिखाते हुए कहा कि जनहित के लिए दैनिक भास्कर के द्वारा बहुत अच्छी पहल की गई है। मैं ये भी कहना चाहता हु कि आगे भी लोगो को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के आयोजन किए जाने चाहिए । प्लास्टिक भी रावण रूपी ही है जिसको नष्ट कर ,खत्म कर हम एक साफ पर्यावरण का सपना देख सकते हैं। नवरात्र में अच्छी पहल इस अभियान में पहुंचे नगर आयुक्त सौरव गंगवार ने कहा कि नवरात्र में इस अभियान की पहल दैनिक भास्कर द्वारा सराहनीय है। रावण के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक के नुकसानों से अवगत कराना बहुत अच्छा और जनहित का कार्य है। अपने आसपास में एक अच्छा माहौल बनाने के लिए हमें प्लास्टिक का उपयोग बंद करना ही होगा। प्लास्टिक प्रदूषण बड़ी समस्या DFO कोमल चौधरी ने कहा कि हमारे यहां लोग लगातार पर्यावरण संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है। इनमें एक मुख्य समस्या प्लास्टिक की है। दैनिक भास्कर की यह मुहिम वाकई जनहित की है और एक अलग प्रकार से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्लास्टिक प्रदूषण का मुख्य कारण पेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि देश में प्लास्टिक प्रदूषण का मुख्य कारण बनकर सामने आ रही है। दैनिक भास्कर का यह अलग अंदाज पर्यावरण का बचाने में निश्चित रूप से मददगार साबित होगा। हम अपने स्तर से इस अभियान में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। व्यापारियों ने भी की सराहना संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष तरुण कुमार गुप्ता ने कहा है कि व्यापारी वर्ग का भी दैनिक भास्कर की इस पहल में पूरा सहयोग रहेगा । हम भी यही चाहते है कि प्रकृति को संतुलित रखा जाए। प्राकृतिक आपदा जैसे दृश्य हमने हाल ही में देखे हैं इनका मुख्य कारण प्रदूषण भी है। अपने आस पास ओर शहर के लोगों को नो प्लास्टिक के प्रति जागरूक करने की यह पहल दैनिक भास्कर द्वारा एक सराहनीय कार्य है। पुलिस का रहेगा पूरा सहयोग ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही ने कहा कि इस जन जागरूक की मुहिम को बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी दैनिक भास्कर का सहयोग किया जाएगा । जितने दिन भी यह कार्य होगा पुलिस भी व्यवस्था बनवाने में रहेंगे। रावण के माध्यम से प्लास्टिक को खत्म करने की मुहिम और सोच निश्चित रूप से सराहनीय है। ये रहे मौजूद दैनिक भास्कर के इस अभियान में पार्षद उत्त्म सैनी, अजय चंद्रा, अजय वॉरियर, राजीव गुप्ता, राहुल, शिवम , नितिन, सचिन आदि मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर