परिवार नियोजन से बनेगा स्वस्थ परिवार, सशक्त समाज:जच्चा-बच्चा अस्पताल में गर्भनिरोधक एवं परिवार नियोजन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत शनिवार को जच्चा-बच्चा अस्पताल में गर्भनिरोधक एवं परिवार नियोजन जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को परिवार नियोजन के महत्त्व, सुरक्षित गर्भनिरोधक विकल्पों और जिम्मेदार मातृत्व-पितृत्व के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ. संजय काला, उप प्राचार्या डॉ. ऋचा गिरी, प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. रेनु गुप्ता तथा नोडल ऑफिसर डॉ. नीना गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ। शिशु स्वास्थ्य की सुरक्षा मजबूत आधार है डॉ. रेनु गुप्ता ने कहा कि परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का साधन नहीं बल्कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य की सुरक्षा का मजबूत आधार है। उन्होंने बताया कि समय पर और उचित अंतराल पर बच्चों का जन्म होने से मां और शिशु दोनों का स्वास्थ्य बेहतर रहता है। डॉ. नीना गुप्ता ने महिलाओं को गर्भनिरोधक उपायों जैसे कंडोम, कॉपर-टी, गर्भनिरोधक गोलियां, इंजेक्शन, इम्प्लांट और नसबंदी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सुविधा के अनुसार गर्भनिरोधक का चयन करें वहीं, डॉ. शैली अग्रवाल ने कहा कि हर दंपत्ति को अपनी स्वास्थ्य स्थिति और सुविधा के अनुसार गर्भनिरोधक का चयन करना चाहिए तथा किसी भी भ्रांति की स्थिति में चिकित्सक से परामर्श अवश्य लेना चाहिए। इस अवसर पर अस्पताल की सिस्टर्स ने परिवार नियोजन विषय पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक नाटक का मंचन भी किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अनीता गौतम ने उपस्थित महिलाओं को संकल्प दिलाया कि वे परिवार नियोजन अपनाकर न केवल अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगी, बल्कि एक स्वस्थ और खुशहाल परिवार व सशक्त समाज के निर्माण में योगदान देंगी। इस मौके पर डॉ. श्रुति गुप्ता, डॉ. प्रीति, डॉ. फरहीन सिद्दिकी सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zKOVbae
Leave a Reply