परिवहन मंत्री ने देवरिया में जीएसटी के फायदे गिनाए:बोले- हर परिवार को सालाना 50 हजार और महीने में 5 हजार रुपए की राहत
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने देवरिया में जीएसटी दरों में किए गए बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के साथ प्रेस वार्ता में बताया कि इन सुधारों से आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। 22 सितंबर से लागू हुए इन सुधारों का प्रभाव रोजमर्रा की जरूरतों पर दिखेगा। किराने का सामान और आवश्यक वस्तुओं पर 13 प्रतिशत की बचत होगी। छोटी कार खरीदने पर उपभोक्ताओं को 70,000 रुपए तक की बचत होगी। स्टेशनरी, कपड़े, जूते और दवाइयों की खरीद पर 7 से 12 प्रतिशत तक की बचत मिलेगी। सबसे अधिक राहत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों पर मिलेगी। इन्हें जीएसटी से पूरी तरह छूट दी गई है। इससे लोगों को 18 प्रतिशत तक की बचत होगी। मंत्री ने बताया कि यह प्रधानमंत्री मोदी का नवरात्रि पर जनता को विशेष उपहार है। व्यापारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तेल, साबुन, शैंपू और दवाओं के नए दाम दुकान के बाहर प्रदर्शित करें। इससे जनता को नई कीमतों का लाभ सुनिश्चित होगा। मंत्री ने राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि समय और परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिए जाते हैं। उन्होंने 2019 के चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन का उदाहरण देते हुए आजम खान के बसपा में जाने की संभावना को भी स्वाभाविक बताया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply