पति ने की आत्महत्या, पत्नी ने भी जहर खाया:विवाद के बाद पत्नी ने किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर हालत में भर्ती

कुशली खेड़ा, खैरहनी। मंगलवार शाम 6 बजे के आसपास कुशली खेड़ा मजरे खैरहनी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पति-पत्नी के झगड़े के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पाते ही पत्नी ने चूहे मारने का विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। जानकारी के मुताबिक, गांव के रहने वाला मुकेश, पुत्र रामनाथ, मंगलवार शाम अपनी पत्नी कोमल से झगड़े के बाद गांव के किनारे बबूल के पेड़ की डाल से लोहे के तार का फंदा बनाकर झूल गया। ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटकते देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। मुकेश की मौत की जानकारी पाते ही पत्नी कोमल ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। वह रोते-बिलखते अचेत हो गई। परिजन और ग्रामीणों ने उसे तुरंत बछरावां सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सक अभय चतुर्वेदी ने बताया कि महिला के लक्षण विषाक्त पदार्थ खाने जैसे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। पारिवारिक पृष्ठभूमि और जांच परिजनों ने बताया कि मुकेश और कोमल ने एक वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। मुकेश पंजाब में मज़दूरी करता था और सोमवार को घर लौटा था। मंगलवार शाम किसी बात को लेकर दोनों के बीच कलह हो गई। घटना की जांच हरचंदपुर पुलिस कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eahfHlI