पड़ोसी ने छह साल की बच्ची से की छेड़छाड़:लखनऊ में घर के पास खेलने के दौरान की हरकत, आरोपी को हिरासत में लिया
लखनऊ के बाजारखाला थानाक्षेत्र में पड़ोसी ने छह साल की बच्ची से छेड़छाड़ की। आरोपी के चंगुल से छूटकर भागी बच्ची ने सारी घटना अपनी मां को बताई। इसके बाद मां बच्ची को थाने लेकर आई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को हिरासत में लिया है। बाजारखाला निवासी पीड़िता ने बताया कि उसकी छह साल की बच्ची मंगलवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला अनवर पुत्र इकबाल उसे घर में बुला ले गया। बच्ची के साथ गंदी हरकत करने लगा। बच्ची के रोने पर उसे छोड़ दिया। इसके बाद बच्ची घर जाकर मां को सारी जानकारी दी। पीड़िता बच्ची को लेकर थाने गई और अनवर के खिलाफ केस दर्ज कराया। मामले में इंस्पेक्टर बाजारखाला का कहना है कि बच्ची का मेडिकल कराया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पोक्सो एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EwOlthk
Leave a Reply