पंजाबी विरासत ने मनाई शहीद भगत सिंह की जयंती:नूरी दरवाजा स्थित प्रतिमा स्थल पर हुआ आयोजन, बच्चों ने दी प्रस्तुति
“इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय, शहीद भगत सिंह अमर रहें” के नारों से रविवार को आगरा का नूरी दरवाजा गूंज उठा। मौका था शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती का। पंजाबी विरासत संस्था ने 28 सितंबर को नूरी दरवाजे पर आयोजन किया। प्राचीन पेठा के राजेश अग्रवाल की दुकान से मार्च निकाला गया। जो भगत सिंह प्रतिमा स्थल तक पहुंचा। सरस्वती विद्या मंदिर सुभाष पार्क के 30 बच्चों के बैंड ने देशभक्ति की धुनें बजाईं। वहीं, होली लाइट स्कूल के बच्चों ने रवि नारंग के निर्देशन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे कार्यक्रम में जोश और भी बढ़ गया। प्रतिमा स्थल पर मौजूद लोगों ने शहीदों को याद किया और भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। पंजाबी विरासत के महामंत्री बंटी ग्रोवर ने कहा, “यह आगरा के लिए गर्व की बात है कि भगत सिंह 1929 में करीब तीन महीने नूरी दरवाजा स्थित मकान में रहे और वहीं से कई क्रांतिकारी योजनाएं बनाई थीं। कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा, संयोजक विनोद साहनी, मंत्री रवि नारंग, मीडिया प्रभारी सुनंदा अरोड़ा, सोशल मीडिया इंचार्ज मोनिका सचदेवा, डॉ. कृष्ण गोपाल कपूर, यशपाल गोगिया, राणा रंजीत सिंह, राज सेठ कपूर, राजकुमार घई, कैलाश खन्ना, पेठा कुटीर उद्योग संगठन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Yox8QyF
Leave a Reply