नोएडा में सोने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार:कम कीमत में नकली आभूषण बेचता था, 61 कंगन, 71 अंगूठी, 26 मंगलसूत्र बरामद

सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने नकली सोने के आभूषणों को असली बताकर लोगों को ठगने वाले फर्जी सुनार पंकज कपूर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गाजियाबाद के इंदिरापुरम से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीली धातु और चांदी जैसे दिखने वाले नकली आभूषणों का भारी जखीरा बरामद किया है। इसमें 61 कड़े व कंगन, 71 अंगूठी, 25 गले की चेन, 26 मंगलसूत्र व हार शामिल हैं। इसके अलावा 50,500 रुपये नकद और एक इलेक्ट्रॉनिक टैग प्रिंटर मशीन भी जब्त की गई। बरामद नकली आभूषणों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस के अनुसार, पंकज कपूर ने ग्रेटर नोएडा के पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट में ‘देवी ज्वैलर्स’ के नाम से दुकान खोली थी। वह भोले-भाले ग्राहकों को कम कीमत में शुद्ध सोने के गहनों का लालच देकर नकली आभूषण बेचता था। आरोपी नकली गहनों पर शुद्धता की झूठी मुहर लगाकर ग्राहकों को ठगता था। जानकारी के अनुसार, मार्च 2025 में आरोपी ने एक ग्राहक की 28 ग्राम सोने की चेन गिरवी रखी और बाद में उसे वापस करने से मना कर दिया। अप्रैल में उसने एक अन्य व्यक्ति को 15 लाख रुपये में नकली सोने के बिस्कुट और हार बेच दिए। धोखाधड़ी का यह सिलसिला जारी रहने पर पंकज कपूर ने अपनी पहली दुकान बंद कर सेक्टर-142 में भी ‘देवी ज्वैलर्स’ के नाम से दूसरी दुकान खोली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी न तो स्वर्णकार है और न ही उसके पास वैध लाइसेंस या जीएसटी पंजीकरण है। पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ सूरजपुर और सेक्टर-142 थानों में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में पंकज कपूर पर गैंगस्टर एक्ट सहित धोखाधड़ी के सात अन्य मामले पहले से दर्ज हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4UXMSqB