नोएडा में सब-इंस्पेक्टर का महिला कॉन्स्टेबल से अफेयर:पत्नी ने पुलिस से की शिकायत, बोली- जान से मारने की धमकी देते हैं, मेरी रक्षा करे
नोएडा से सस्पेंड चल रहे एक सब-इंस्पेक्टर पर पत्नी ने अवैध संबंध के आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसका पति महिला कॉन्स्टेबल के साथ अवैध संबंधों में लिप्त है। पति शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता है। वर्दी की आड़ में धमकियां देता है। पीड़ित महिला ने इस मामले में थाना बिसरख पुलिस से शिकायत की है। रक्षा करने और कार्रवाई की गुहार लगाई है।डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले में छानबीन की जा रही है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला महिला ने 14 सितंबर को पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें बताया था कि वो ग्रेनो वेस्ट की एक सोसाइटी में रहती है। शादी के 10 साल हो गए है। पति यूपी पुलिस में एसएसआई के पद पर नोएडा में तैनात थे। वर्तमान में सस्पेंड चल रहे है। 19 जून को मुझे मेरी पति पर शक हुआ। छानबीन कर पता चला कि उनका एक महिला कांस्टेबल से अफेयर चल रहा है। महिला का कहना है कि पति आए दिन शराब पीकर मेरे साथ मारपीट और गालीगलौज करते हैं। जान से मारने की धमकी भी देते हैं। दबिश का नाम लेकर दूसरी महिला के साथ हल्दानी, मनाली। हरिद्वार घूमते रहते हैं। अब जब मैंने पकड़ लिया तो माफी मांगते रहते है। सब कुछ ठीक होने पर फिर से उसी के साथ चले जाते हैं। महिला ने अफसरों से गुहार लगाई है कि दोनों को सजा मिले। पुलिस के सौंपी चैट और तस्वीर
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे भी हैं। लेकिन पति ने वैवाहिक रिश्तों और मर्यादाओं को तोड़ते हुए महिला कॉन्स्टेबल के साथ नजदीकियां बढ़ा लीं। उसने आपत्तिजनक चैट और तस्वीरें भी पुलिस को सौंपी हैं। महिला का कहना है कि वह वह अब पति के साथ नहीं रहना चाहती क्योंकि उसके बुरे चरित्र का असर बच्चों पर नहीं पड़ना चाहिए। फिलहाल बिसरख थाना पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xEc10WB
Leave a Reply