नोएडा में छठीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत:पांच साल पहले हुआ था तलाक,  नहीं हुआ था बच्चा, चल रही थी परेशान

सेक्टर-113 थानाक्षेत्र के सर्फाबाद गांव स्थित छह मंजिला मकान की छत से एक महिला बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई। सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 5 साल पहले हुआ था तलाक
सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने बताया कि 30 साल की संध्या सर्फाबाद स्थित छह मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर माता-पिता के साथ रहती थीं। पति से उनका करीब पांच साल पहले तलाक हो चुका था। संध्या के कोई बच्चे नहीं थे। बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब संध्या मकान की छत से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई। गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि संध्या लहूलुहान हालत में पड़ी हुई है। तलाक के बाद से थी परेशान
आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला तलाक के बाद से काफी परेशान चल रही थी। महिला छत से नीचे कैसे गिरी इसकी जानकारी के लिए पुलिस मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। इस संबंध में कुछ लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी की है।
पुलिस का दावा है कि महिला की मौत मामले में परिजनों ने अभी तक शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को महिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6E4jAgW