नेपाल की बारिश से महराजगंज में बाढ़:महाव नाला खतरे के निशान से ऊपर, परसामलिक क्षेत्र में धान की फसलें डूबीं

नेपाल की पहाड़ियों पर हुई भारी वर्षा का असर महराजगंज में जारी है। महाव नाला खतरे के निशान से डेढ़ फीट ऊपर बह रहा है। सोमवार की तुलना में जलस्तर में कमी आई है। महाव नाले का जलस्तर सोमवार के 13.40 फीट से घटकर मंगलवार को 6.5 फीट पहुंच गया। गंडक नदी का जलस्तर 352.30 फीट से घटकर 351.90 फीट हो गया है। इसका बहाव 1.42 लाख क्यूसेक से कम होकर 1.31 लाख क्यूसेक रह गया। राप्ती नदी रिंगौली का जलस्तर 78.260 मीटर से बढ़कर 78.830 मीटर पहुंचा। रोहिन नदी त्रिमुहानी का जलस्तर भी बढ़कर 82.050 मीटर हो गया। परसामलिक क्षेत्र के कई गांवों में बघेला नाले के उफान से धान की फसलें जलमग्न हो गई हैं। परसामलिक, रेहरा, बेलभार और विषखोप गांवों में पानी भरने से किसानों को नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर नाले का पानी इसी तरह खेतों में फैलता रहा तो मवेशियों के लिए चारे की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर