निस्तारित मामलों की रिपोर्ट 48 घंटे में दें:बलिया में डीएम ने अफसरों को दिए निर्देश, साफ-सफाई रखने को कहा
बलिया के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार शाम तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, कार्यालयों की कार्यप्रणाली और जनसुविधाओं का जायजा लिया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि तहसील परिसर में स्वच्छता और व्यवस्था प्राथमिकता होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने तहसील में न्यायालयों का नियमित संचालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्यायिक कार्यवाही में अनावश्यक देरी से वादकारियों को परेशानी होती है, इसलिए कोर्ट की कार्यवाही नियमित रूप से चलनी चाहिए ताकि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालयों द्वारा पारित सभी आदेशों को 48 घंटे के भीतर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए। डीएम ने स्पष्ट किया कि इस दिशा में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई कार्यालयों का भ्रमण कर अभिलेखों के रख-रखाव, कर्मचारियों की उपस्थिति और जनहित से जुड़ी सेवाओं की स्थिति का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आम जनता को समय पर और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/A6OMu5v
Leave a Reply