निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष ने थाना प्रभारी पर लगाया आरोप:एसपी से शिकायत के बाद गलतफहमी हुई दूर
मिर्जापुर में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार निषाद ने अहरौरा थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। उन्होंने 5 अक्टूबर को थाने में हुई घटना को लेकर एसपी से शिकायत की थी। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी से बातचीत के बाद दोनों पक्षों के बीच गलतफहमी दूर हो गई है। दीपक निषाद का आरोप था कि वह निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर अहरौरा थानाध्यक्ष से मिलने गए थे। इस दौरान थानाध्यक्ष ने उनकी और अन्य कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी, बल्कि उन्हें अपमानित किया। दीपक निषाद ने बताया कि अरविंद निषाद ने अपना परिचय देते हुए गले में निषाद पार्टी का पहचान पत्र पहना हुआ था। इसके बावजूद थानाध्यक्ष ने गुस्से में आकर निषाद पार्टी को भला-बुरा कहते हुए उन्हें थाने से भगा दिया। शिकायत पत्र में निषाद पार्टी के पदाधिकारियों के साथ थाने में दुर्व्यवहार न करने और उनकी समस्याओं को सुनकर विधि सम्मत निस्तारण करने की मांग की गई थी। पुलिस विभाग ने बताया कि निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार निषाद और थाना अहरौरा के प्रभारी निरीक्षक के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी। दीपक कुमार बिंद ने इस घटना को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था। बाद में दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर बातचीत की और गलतफहमी को दूर कर लिया। बातचीत के बाद दीपक कुमार निषाद अब इस मामले में कोई आगे की कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nbaI4m3
Leave a Reply