निजी अस्पताल में लापरवाही से गर्भवती की मौत:बेटे के जन्म के बाद बिगड़ती गई हालत, परिजनों ने किया हंगामा
रायबरेली में एक निजी अस्पताल में कथित लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अस्पताल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड स्थित एक अस्पताल की है। रतापुर निवासी अक्षय कुमार यादव ने बताया कि उनकी पत्नी को 6 अक्टूबर को सुबह 11 बजे प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उस समय कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था और नर्सों ने ही डिलीवरी कराई। नवजात पुत्र स्वस्थ पैदा हुआ, लेकिन पत्नी की हालत बिगड़ती चली गई। परिजनों के बार-बार बुलाने के बावजूद डॉक्टर नहीं आईं। नर्सों ने इंजेक्शन लगाकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और अंततः महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत के बाद अस्पताल में तैनात डॉक्टर समेत सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और पीड़ित अक्षय कुमार यादव की तहरीर पर अस्पताल संचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू की है। अक्षय कुमार यादव ने निजी अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे अस्पताल ठेके पर चलाए जाते हैं, जिनके मालिक पैसे वाले होते हैं। वे डॉक्टरों की डिग्रियां खरीदकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां पंजीकरण कराते हैं। ऐसे डॉक्टर कई जगहों पर अपनी डिग्रियों का इस्तेमाल करते हुए अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी देते हैं। इमरजेंसी की स्थिति में डॉक्टर की जगह नर्सें ही मोबाइल पर बात करते हुए मरीजों का इलाज करती हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nHjV8Ca
Leave a Reply