नाले में मिला 25 साल के युवक का शव:प्रयागराज में परिवार का आरोप- गला दबाकर हत्या, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही

प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। भसुंदर मझिली गांव का 25 वर्षीय रामबाबू उर्फ बाबूराम रविवार शाम को बरसैता नाले में नहाने गया था। कुछ देर बाद उसका शव नाले में मिला। मृतक के पिता मंहगू मुसहर और परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके बेटे की गला दबाकर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही मेजा रोड चौकी के उपनिरीक्षक अक्षय सिंह भदौरिया और कांस्टेबल विकास शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर