नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार:सहारनपुर में पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़ा
सहारनपुर में पुलिस ने नाबालिग के अपहरण मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना मंडी पुलिस की एंटी-रोमियो टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। यह मामला 28 सितंबर 2025 का है। थाना मंडी क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मोहल्ले के कुछ युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए हैं। शिकायत के आधार पर थाना मंडी पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें धारा 87 बीएनएस भी जोड़ी गई। पुलिस जांच में उमैर कुरैशी, कैफ, इस्माइल और जाहिद सहित कई अभियुक्तों के नाम सामने आए, जो सभी थाना मंडी क्षेत्र के निवासी हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आशीष तिवारी ने तत्काल संज्ञान लिया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इन निर्देशों के पालन में, थाना मंडी पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर पीर वाली गली में छापा मारा और नामजद आरोपी उमैर कुरैशी पुत्र जाहिद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने दोहराया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RvsNSWB
Leave a Reply