नहर किनारे पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव:लखीमपुर खीरी में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों में कोहराम
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन इलाके में रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव नहर किनारे पेड़ से लटका मिला। चूराटांडा गांव के पास सुहेली नहर किनारे बिल्हौर के पेड़ पर 52 वर्षीय संजय कश्यप का शव उसके अपने तौलिए से लटका हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नगर पंचायत निघासन के वार्ड अंबेडकर नगर निवासी संजय कश्यप (52) पुत्र गोवर्धन कश्यप के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। निघासन कोतवाल महेशचंद ने बताया कि सूचना मिलते ही हल्का प्रभारी आदित्य यादव और दिनेश सिंह को मौके पर भेजा गया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LAv48qu
Leave a Reply