नवाचार महोत्सव में 5 शिक्षक राज्य स्तर के लिए चयनित:भदोही में बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार की उम्मीद

भदोही के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 9 और 10 सितंबर को आयोजित नवाचार महोत्सव में जिले के परिषदीय, माध्यमिक और राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों ने अपनी नवाचार प्रैक्टिस और नॉलेज शेयरिंग प्रस्तुत की। दो दिन तक चले इस महोत्सव में शिक्षकों ने अपनी रचनात्मक और नवीन शैक्षिक विधियों का प्रदर्शन किया। प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर हुई प्रतियोगिता पहले दिन 9 सितंबर को प्राथमिक स्तर के शिक्षकों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं, जबकि 10 सितंबर को जूनियर, माध्यमिक एवं राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डायट प्राचार्य विकास चौधरी की अध्यक्षता में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर के प्रोफेसर रजनीश द्विवेदी (रसायन विज्ञान), उमेश चंद्र त्रिपाठी (हिंदी) और महेंद्र कुमार दर्शन (दर्शन शास्त्र) शामिल रहे। वहीं डायट प्रवक्ता राजीव सिंह, गणेश पाण्डेय और गुनराज सिंह को नोडल के रूप में नामित किया गया। पांच शिक्षक राज्य स्तर के लिए चयनित प्रस्तुतियों और प्रदर्शन का मूल्यांकन कर निर्णायक मंडल ने जिले के पाँच शिक्षकों का चयन राज्य स्तर पर नॉलेज शेयरिंग के लिए किया। इनमें जितेन्द्र कुमार सिंह – UPS नंदापुर, इंदु चंद्र पाण्डेय- CS सागररायपुर, शिल्पी अग्रवाल – PS गोपीगंज, बिंदु श्रीवास्तव- CS मटकीपुर, अंकिता श्रीवास्तव- राजकीय हाई स्कूल सरई शामिल हैं। समिति ने बताया कि चयनित शिक्षकों के नवाचारों को पीपीटी, वीडियो, फोटो की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी के रूप में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ को भेजा जाएगा। समिति ने चयनित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि ये नवाचार बच्चों के अधिगम स्तर को बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर