नवरात्र के पहले दिन अमरोहा के मंदिरों में उमड़ी भीड़:मां शैलपुत्री की पूजा के लिए सुबह से ही पहुंचे श्रद्धालु, मंदिरों में की गई भव्य सजावट

शारदीय नवरात्र के पहले दिन अमरोहा के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। तड़के से ही देवी भक्तों का मंदिरों में आना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से मां शैलपुत्री की पूजा और आरती की। प्राचीन श्रीवासुदेव तीर्थ, चौरासी घंटा मंदिर, दुर्गा मंदिर, कामनाथ महादेव मंदिर और श्रीबाबा गंगानाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई। गजरौला में गंगा प्याऊ मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर, चामुंडा देवी मंदिर, मां ललिता देवी मंदिर और प्राचीन चाकेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। तस्वीरों में देखिए पूजा-अर्चना… भक्तों ने लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। मां को धूप, दीप, चुनरी, सुपारी और नारियल चढ़ाए गए। कई घरों में कलश स्थापना के साथ नवरात्रि व्रत की शुरुआत की गई। नगर पालिका प्रशासन ने मंदिरों के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था की। सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर