नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा:हाथरस के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता, भजन कीर्तन भी हुए

हाथरस में शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्मांडा की विशेष पूजा-अर्चना की गई। गुरुवार को देवी मंदिरों और घरों में भक्तों ने मां के चौथे स्वरूप की आराधना की। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां कूष्मांडा की पूजा से आयु, यश, बल और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है। सुबह से ही शहर के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मुरसान गेट स्थित बौहरे वाली देवी, चामड़ गेट स्थित मां चामुंडा देवी और रमनपुर स्थित देवी मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की। अलीगढ़ रोड स्थित कंकाली मंदिर, हाथुरसी माता मंदिर और सीयल खेड़ा स्थित पथवारी मंदिर में भी विधि-विधान से पूजा संपन्न हुई। देवी जागरण के कार्यक्रम भी हो रहे आयोजित सहपऊ स्थित भद्रकाली मंदिर और बिसाना स्थित मां तारागढ़ मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने मनोकामनाएं मांगी। मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। शहर की गलियों से माता की झांकियां निकाली गईं। देवी जागरण के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। सभी मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई। सुबह से ही ‘जय माता दी’ के जयकारों से मंदिर गुंजायमान रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर