नवरात्रि-दशहरा को लेकर मऊ में सुरक्षा कड़ी रूट बदले:एसपी ने पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश, ड्रोन से निगरानी

मऊ जनपद में नवरात्रि और दशहरा पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने शीतला मंदिर में पुलिसकर्मियों के साथ एक ब्रीफिंग की, जिसमें पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने सभी दुर्गा पंडालों में ड्यूटी और अष्टमी, नवमी तथा दशमी के दिन पुलिस की तैनाती पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मीडिया को बताया कि अष्टमी, नवमी और विजयदशमी के दिन शहर में भारी संख्या में लोग आएंगे, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा। भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। आजमगढ़ मोड़ और मिजाजीपुरा के अंदर भारी वाहनों और छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मोटरसाइकिलें पहले की तरह चल सकेंगी, लेकिन भीड़ बढ़ने पर उन पर भी रोक लगाई जा सकती है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी बैरियर पर मौजूद पुलिस अधिकारी के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने यह भी बताया कि भारी भीड़ पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे, कोतवाल अनिल कुमार सिंह सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/34kmDY5