नवरात्रि के अंतिम दिन मां गौरी के दर्शन:फतेहपुर में 10 दिवसीय पर्व का समापन, जयकारों से गूंजा वातावरण

फतेहपुर जिले में नवरात्रि पर्व के अंतिम दिन मां गौरी के दर्शन के लिए मंदिरों और दुर्गा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। 22 सितंबर से शुरू हुए इस 10 दिवसीय पर्व के समापन पर पूरा वातावरण माता रानी के जयकारों से गूंज उठा। इस साल नवमी मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू होने के कारण नवरात्रि पर्व 10 दिनों तक मनाया गया, जिससे भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। जिले भर में इस बार भक्तों द्वारा 2023 दुर्गा पंडाल सजाए गए थे। इन पंडालों में प्रतिदिन माता रानी का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाता था। 10 दिन की नवरात्रि होने से भक्तों में खुशी थी, लेकिन बारिश के कारण कन्या भोज और भंडारे के आयोजनों में कुछ अव्यवस्था भी फैली। 3 तस्वीरें देखिए… शहर के हनुमान मंदिर चौक दुर्गा कमेटी के सदस्य कालका प्रसाद, हिन्दूवादी नेता वीरेन्द्र पांडेय, पप्पन रस्तोगी, कुलदीप गांधी, विकास और सतीश गुप्ता ने बताया कि 10 दिवसीय नवरात्रि पर्व का अनुभव अच्छा रहा, लेकिन बारिश ने कन्या भोज और भंडारे की व्यवस्था को प्रभावित किया। पत्थर कटा चौराहा स्थित सुभाष पार्क में सजी दुर्गा पंडाल कमेटी के अध्यक्ष गुलाब पत्थर वाले ने बताया कि नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या भोज का आयोजन किया गया। तामेश्वर मंदिर दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने भी भक्तों की भीड़ की जानकारी दी और बताया कि बारिश के कारण कुछ अव्यवस्था हुई है। उन्होंने बुधवार सुबह कन्या भोज और भंडारे के आयोजन की बात कही। शहर के अरबपुर, पीरनपुर दलित बस्ती, पटेल नगर, पत्थर कटा, मुराइन टोला हनुमान मंदिर, मुराइन टोला होलिका दहन स्थल, चौक हनुमान मंदिर, शीतला मंदिर, पक्का तालाब, रानी कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर, वर्मा तिराहा, शादीपुर, नाका, रेलवे स्टेशन के पास, गंगा नगर, देवीगंज, रेल बाजार, रेलवे कॉलोनी, त्रिलोकीपुर, कोराई और चखेड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर लगे दुर्गा पंडालों में भक्तों की भीड़ देर रात तक माँ के दर्शन के लिए उमड़ती रही। पंडाल रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग कर रहे थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Rc3poam