नवमी पर बढ़पुर देवी मंदिर में उमड़ी भीड़:पुलिस ने संभाली यातायात व्यवस्था, 3000 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी पर बढ़पुर देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर 12 बजे तक करीब 3000 भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए। कानपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित मंदिर के बाहर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन तैनात रहा। यह मंदिर कानपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित होने के कारण यहां वाहनों का भारी आवागमन रहता है। नवमी के महापर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही धीमी रही। जाम की स्थिति से बचने के लिए पुलिसकर्मी सड़क के दोनों ओर वाहनों को सुचारु रूप से निकालने में जुटे रहे। महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात की गई थीं।इसी दौरान, मंदिर के पास महिला पुलिसकर्मियों ने दो नाबालिगों को पकड़ा। 2 तस्वीरें देखिए… ये नाबालिग मंदिर में महिलाओं और लड़कियों को घूर रहे थे। महिला पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नवमी के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचते हैं। इसलिए, यातायात जाम की स्थिति से बचने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मंदिर के पास से वाहनों का आवागमन लगातार जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IF5ZOVW
Leave a Reply