नगर निगम के Ex-En को दिखाई पिस्टल:अलीगढ़ में रात में निरीक्षण करने गए थे, आरोपी बोला-एक फायर में नीचे गिरा दूंगा

अलीगढ़ में नगर निगम के अधिशासी अभियंता ( Ex-En) को धमकान और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। निरीक्षण के दौरान एक आरोपी एक्सईएन सिविल से भिड़ गया। उसने अभद्रता करने को कहा। जब एक्सईएन ने उन्हें वहां से जाने को कहा तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और एक्सईएन को जान से मारने की धमकी दी। एक्सईएन से कहा कि एक फायर में नीचे गिरा दूंगा। इसके बाद एक्सईएन ने क्वार्सी थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देर रात निरीक्षण करने गए थे XEN नगर निगम के अधिशासी अभियंता (सिविल) ब्रजेंद्र पाल ने बताया कि 27 सितंबर की रात को सीएम ग्रिड योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए गए थे। वह रमेश विहार में ठेकेदार के काम की जांच कर रहे थे। कर्मचारियों से बात कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी लकी चौधरी वहां पर आ गया। वह पहले सरकारी कार्य में बाधा डालने लगा। विरोध करने पर एक्सईएन से भिड़ गया। आरोपी लकी चौधरी ने कमर में पिस्टल लगा रखी थी। इसे दिखाते हुए उसने एक्सईएन को जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद एक्सईएन ने पुलिस को सूचना दी। आरोपी का पिस्टल के साथ वीडियो आया सामने पीड़ित एक्सईएन ने पुलिस को एक वीडियो भी सौंपा है। जिसमें आरोपी पिस्टल लगाकर मौके पर खड़ा है और इधर-उधर घूमते हुए नजर आ रहा है। एक्सईएन ने बताया कि आरोपी खुद को कथित पत्रकार भी बता रहा था। जब उससे आईडी मांगी गई तो वह भड़क गया। एक्सईएन बोले, एसएसपी से करेंगे शिकायत नगर निगम के एक्सईएन ब्रजेंद्र कुमार पाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन इस मामले में पुलिस ने काफी हल्की धाराएं लगाई हैं और आरोपी की गिरफ्तारी में भी लापरवाही की जा रही है। आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी और बार-बार पिस्टल दिखा रहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसएसपी से मिलकर शिकायत की जाएगी। बयान के आधार पर बढ़ा दी जाएंगी धाराएं एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है। मुकदमा दर्ज हो गया है तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित मामले की जांच कर रहे विवेचक को अपना बयान दर्ज करा दें, जिसके बाद धाराएं बढ़ा दी जाएंगी। आरोपी की गिरफ्तारी करके उसे जेल भेजा जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/n6C0wad