नंनद कानन ट्रेन में नहीं हुआ था युवती से रेप:ओडिशा की FIR प्रयागराज ट्रांसफर, जांच में आरोप गलत; युवती ने शपथ पत्र दिया
नंदन कॉनन एक्सप्रेस ट्रेन में युवती से रेप का मामला गलत निकला। नंदन कानन एक्सप्रेस से ओडिशा जा रही युवती से चलती ट्रेन में रेप के मामले नई बात सामने आई है। ओडिशा पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले को दर्ज कर एफआईआर और जांच प्रयागराज जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया था।
प्रयागराज जीआरपी ने मामले की जांच की तो कहानी कुछ और निकली। जीआरपी ने रिपोर्ट भेजी है कि मामला गलत है। दावा है कि युवती ने कार्रवाई न करने के लिए पुलिस में बयान दर्ज कराया और अब शपथ पत्र भी दे दिया है। अब जीआरपी का कहना है कि उसके बयान के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। क्या था पूरा मामला जानिये बिहार की एक युवती अपने परिवार के साथ नंदन कानन एक्सप्रेस के जनरल बोगी से सफर कर रही थी। 18 सितंबर को वह ओडिशा पहुंची। वहीं पर सरकारी नौकरी के लिए उसकी नियुक्ति होनी थी। इस दौरान मेडिकल परीक्षण में युवती ने खुलासा किया कि ट्रेन में सफर के दौरान बाथरूम में एक युवक ने उसके साथ गलत काम किया। इस सनसनीखेज आरोप के बाद हंगामा मच गया। ओडिशा पुलिस ने 22 सितंबर को अज्ञात के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। चलती ट्रेन में रेप कप केस था ऐसे में वहां की पुलिस ने दो अक्तूबर को रेप केस प्रयागराज जीआरपी थाने में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद यहां जांच शुरू हुई। जीआरपी इंस्पेक्टर एके सिंह का कहना है कि युवती और उसके परिजन इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। उन्होंने बयान दर्ज करा दिया। ओडिशा में हुए मेडिकल परीक्षण में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। इसे लेकर भी मामला संदिग्ध हो गया। इसके बाद युवती ने शपथ पत्र दे दिया है कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/M7p6Kjl
Leave a Reply