ध्रुव जुरैल बोले टीम इंडिया के लिए खेलना सपना था:इकाना के पिच की तारीफ की, बोले लाल मिट्‌टी की पिच टेस्ट के लिए अच्छी

लखनऊ में इंडिया टीम के उपकप्तान ध्रुव जुरैल ने आस्ट्रेलिया ए और भारत ए मैच के बाद प्रेस वार्ता की। उन्होंने सेंचुरी जड़ने पर कहा कि पहले फर्क पड़ता था सेंचुरी को लेकर, लेकिन अब नहीं पड़ता है। टीम को जीतना चाहिए। यह जरूरी है। इसपर फोकस रहता है। इकाना की पिच को टेस्ट के लिए बताया अच्छा होम कंडीशन के फायदे मिलने पर उन्होंने कहा कि हां फायदा निश्चित तौर पर मिलता है। यूपी-20 लीग में भी यहां पर अभी कुछ दिनों पहले खेल चुका हूं। मैच के दौरान दोनों टीमों के 10 विकेट नहीं गिरने पर उन्होंने कहा कि बैटर्स के लिए पिच मुफीद थी। लाल मि‌ट्‌टी की पिच थी। बाल अधिक स्पिन नहीं हो रही थी। बाउंस कम थी। बैटर्स के लिए अच्छी थी। हां, बालर्स के लिए थोड़ी मुश्किल थी। विकेट के सवाल पर उन्होंने कहा कि पांच दिन के लिए अगर मैच होता तो यह अच्छी पिच होती यह। अच्छी विकेट थी। टेस्ट खेलने और पिछले दो साल से टीम इंडिया के साथ में खेलने पर उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के साथ में खेलना अच्छा होता है। बारिश नहीं हाेती तो और अच्छा मैच होता। ओवरआल देखा जाए तो हमारी टीम ज्यादा बेटर थी। बोले बैटिंग के दौरान मोमेंटम नहीं बन रहा था लंबी पार्टनरशिप से जुड़े सवाल और देवदत्त के साथ में बातचीत पर कहा कि देवदत्त पडिक्कल ने मेरी बैटिंग इजी कर दिया। क्यों कि राइड और लेफ्ट हैंड कांबिनेशन ने अच्छा कर दिया। वेस्टंडीज के खिलाफ आगामी मैचों को लेकर जुड़े सवाल पर कहा कि मैं, एक मैच लेकर चलता हूं। उसके बाद जो होगा देखा जाएगा। उन्ळाेंने कहा कि बैटिंग के दौरा बात यही हो रही थी कि गर्मी बहुत थी। दोनों थक गए थे। माेमेंटम नहीं बन रहा था। उस समय यही चल रहा था कि गेम कितना लंबा चलेगा। यह पता चल गया था कि इस मैच में रिजल्ट नहीं आएगा। पिछले दो साल के कैरियर के बारे में टीम इंडिया में सिलेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि सबका सपना होता है टीम इंडिया के लिए खेलना। मैं, छोटे शहर आगरा से आता हूं। तो यह कोशिश थी कि सबको प्राउड करा सकूं। सीमेंट पिच पर प्रैक्टिस की थी। लोगों को यह लगना चाहिए कि आप कहीं से भी निकल सकते हैं। अच्छा कर सकते हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर