धौलाना में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो घायल:तीन शातिर चोर गिरफ्तार; तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद
धौलाना के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस की रूटीन चेकिंग के दौरान शातिर चोरों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में दो चोरों के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से करीब एक किलोग्राम चोरी के चांदी के आभूषण, एक चोरी की बाइक और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। क्षेत्राधिकारी (सीओ) पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि हाफिजपुर थाना प्रभारी मनीष चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक पर सवार कुछ लोग दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस गोलीबारी में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए। मुठभेड़ स्थल पर पहुंची टीम ने घायलों समेत तीनों बदमाशों को धर दबोचा। घायल बदमाशों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक किलोग्राम चांदी के आभूषण, एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक, चोरी के उपकरण, एक अवैध तमंचा और जिंदा-खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान ताहिर (पुत्र इलियास, ग्राम सलाई, थाना हापुड़ देहात), सुल्तान (पुत्र शेरदीन, मोहल्ला सदीकपुरा, थाना पिलखुवा) और फाजिल (पुत्र इलियास, ग्राम सलाई, थाना हापुड़ देहात) के रूप में हुई है। ताहिर एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी के लगभग 8 मुकदमे दर्ज हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये बदमाश हापुड़ और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। अन्य दो बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cMZosR1
Leave a Reply