धौर्रा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक फंसा:ललितपुर-भोपाल मार्ग पर एक घंटे यातायात बाधित, सात ट्रेनें हुई लेट

ललितपुर-भोपाल रेल मार्ग पर धौर्रा रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार सुबह एक ट्रक फंस गया। इससे लगभग एक घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा और सात यात्री ट्रेनें तथा चार मालगाड़ियां लेट हो गईं। यह घटना बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे हुई। सीमेंट से भरा एक ट्रक धौर्रा से रणछोड़ की ओर जा रहा था। धौर्रा स्टेशन के आगे बीना की दिशा में रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रक का एक्सल टूट गया और पहिया निकल गया, जिससे ट्रक अप रेल लाइन पर पटरियों के बीच फंस गया। कई ट्रेनें हुई लेट ट्रक के फंसने से रेल यातायात में हड़कंप मच गया। ललितपुर से भोपाल की ओर जाने वाली महानमा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर, हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस और पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस सहित पांच यात्री ट्रेनें लेट हो गईं। इसके अलावा, ललितपुर-भोपाल की ओर जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस और कुशीनगर एक्सप्रेस भी लगभग एक घंटे तक देरी से चलीं। चार मालगाड़ियां भी प्रभावित हुईं। सूचना मिलते ही रेलकर्मी, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। एक जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को रेल पटरियों से हटाया गया। हालांकि, ट्रैक से निकलने के बाद ट्रक कुछ दूरी पर फिर फंस गया, जिसके लिए क्रेन और हाइड्रा मंगवाया गया। झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि अप रेल मार्ग पर धौर्रा रेल क्रॉसिंग पर ट्रक फंसने के कारण लगभग एक घंटे तक रेल मार्ग अवरुद्ध रहा, जिससे सात यात्री ट्रेनें और चार माल गाड़ियां लेट हुईं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/08sBQMN