दो युवकों में जमकर हुई मारपीट, VIDEO:रावण दहन देखकर लौटते समय भिड़े, बीच-बचाव करने आई युवती के साथ भी हाथापाई
गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के खैरा स्थित रामलीला मैदान में देर रात रावण पुतला दहन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह विवाद तब शुरू हुआ जब कार्यक्रम के बाद घर लौटते समय मेले में ही दो युवकों में किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह विवाद देखते ही देखते गाली-गलौज और आपसी झगड़े से बढ़कर हाथापाई और मारपीट में बदल गया। दोनों युवकों ने एक-दूसरे के साथ खूब मारपीट की जो करीब आधे घंटे तक जारी रही। इस दौरान आस-पास ठेला लगाकर दुकान चलाने वाले लोगों को भी काफी असुविधा हुई। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मारपीट के बीच एक युवती भी दोनों युवकों को बचाने की कोशिश कर रही है लेकिन कुछ लोग उसके साथ भी हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। इस घटना को देखकर आसपास मौजूद लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और बीच-बचाव करने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों के परिजन भी वहां पहुंच गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, बीते दो सालों से खैरा रामलीला मैदान में रावण दहन के बाद ऐसी घटनाएं होती रही हैं। कभी रावण की अस्थियां लूटने के लिए तो कभी रावण देखने के दौरान लोगों में विवाद होता रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। सेमरा चौकी पुलिस को निर्देश दिया गया है कि दोनों युवकों के बीच विवाद के कारणों और उनके पहचान की जांच की जाए। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QLlzrND
Leave a Reply