दो दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे राज्यपाल मंगुभाई पटेल:महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित 13वें दीक्षांत समारोह की करेंगे अध्यक्षता
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर 10 अक्टूबर को शाम 4 बजे सतना से चित्रकूट पहुंचे। राज्यपाल के चित्रकूट आरोग्य धाम पहुंचने पर प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। राज्यपाल ने चित्रकूट में रात्रि विश्राम किया और प्रवास के दूसरे दिन 11 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित 13वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। राज्यपाल के आगमन अवसर पर विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल, दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन, चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा, कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, एसडीएम महिपाल सिंह गुर्जर और एडिशनल एसपी प्रेम लाल धुर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/W1SQ9mp
Leave a Reply