दो डीसीएम की टक्कर में व्यापारी की मौत:बकरियां लेकर मैसूर जा रहा था, टक्कर लगते ही सड़क पर गिरकर गई जान
जालौन में झांसी-कानपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब व्यापारी बकरियों से भरी डीसीएम की छत पर बैठकर मैसूर जा रहा था। अचानक पीछे से आ रही दूसरी तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे व्यापारी नीचे सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान कानपुर देहात जिले के थाना देवराहट अंतर्गत ग्राम रसूलपुर भलार निवासी रामलाल (45) के रूप में हुई है। रामलाल पेशे से व्यापारी था और बकरियों की खरीद-फरोख्त करता था। मंगलवार सुबह वह बकरियों से भरी डीसीएम में बैठकर मैसूर जा रहा था। डीसीएम झांसी-कानपुर हाईवे पर आटा रोड के आगे पहुंची, पीछे से आ रही एक दूसरी डीसीएम ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामलाल, जो छत पर बैठा था, सड़क पर जा गिरा। गिरते ही उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे घायल अवस्था में उरई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद टक्कर मारने वाली डीसीएम का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आटा थाना प्रभारी अजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1lobWMT
Leave a Reply