देशमुख नाना जी के जन्म उत्सव पर शरद-उत्सव का शुभारंभ:3 दिवसीय कार्यक्रम में कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे
चित्रकूट में देशमुख नाना जी के जन्म उत्सव पर शरद उत्सव का शुभारंभ हुआ। मध्य प्रदेश शासन की मंत्री प्रतिमा बागड़ी ने इसका उद्घाटन किया। यह उत्सव 6, 7 और 8 अक्टूबर को चलेगा। उत्सव के दौरान अलग-अलग दिनों में विभिन्न कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। सोमवार देर रात बुंदेलखंड के प्रसिद्ध कलाकार पवन तिवारी ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसे देखने के लिए हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा शरद उत्सव के अवसर पर खीर का वितरण किया गया। इसके साथ ही भगवान श्री राम के वनवास काल से संबंधित और कृषि संबंधी प्रदर्शनियां भी लगाई गईं। इस अवसर पर चित्रकूट मध्य प्रदेश क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, चित्रकूट जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह कोटर, बांदा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल और दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव अभय महाजन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lERSs5v
Leave a Reply