देवरिया में सरयू नदी से युवक का शव मिला:गौरा घाट पर डूबे दो अन्य युवकों की तलाश जारी, कलश भरने गए थे

देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में सरयू नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया है। यह युवक उन तीन दोस्तों में से एक था जो दुर्गा पूजा के लिए कलश भरने के दौरान नदी में डूब गए थे। दो अन्य युवकों की तलाश अभी भी जारी है। घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे गौरा स्थित नर्वदेश्वर मिश्र घाट पर हुई। लहछुआ गांव के चार दोस्त विवेक कुमार (19), रणजीत (16), शेखर (15) और गांगुली मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के लिए कलश भरने गए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, कलश भरते समय वे गहरे पानी की ओर चले गए और अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए। चारों में से गांगुली को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन विवेक, रणजीत और शेखर नदी की तेज धारा में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही बरहज थाना पुलिस, एसडीएम विपिन द्विवेदी, सर्किल ऑफिसर अंशुमान श्रीवास्तव और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। सोमवार को नदी किनारे तलाश के दौरान रणजीत का शव बरामद किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। विवेक और शेखर की खोज में एनडीआरएफ की टीम अब भी नदी में जाल डालकर और बोट के जरिए सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है। रणजीत का शव मिलने के बाद उसके परिवार में मातम छा गया है। परिजन और ग्रामीण घाट पर ही मौजूद हैं, और शेष दो बच्चों की सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द अन्य दो युवकों को ढूंढने की अपील की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/otjg3lP